महबूबा सरकार के मंत्रियों के अफसर अपने मूल विभागों में लौटेंगे वापस

533
file photo

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल शासन ने पिछली पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मंत्रियों के लिए विशेष तौर पर नियुक्त किए गए, उन सभी अधिकारियों को अपने मूल विभागों में वापस लौट जाने के आदेश शुक्रवार को दिया है.

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के अनुसार जम्मू कश्मीर सचिवालय के 26 अधिकारियों (राजपत्रित सेवाएं) को रिपोर्ट करने और तीन-तीन को ग्रामीण विकास एवं वित्त विभागों में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.

जीएडी ने जिन व्यक्तियों को अनुबंध के आधार पर पूर्व मंत्रियों के लिए तैनात किया था उनकी सेवाएं 19 जून को तत्काल प्रभार से ही खत्म कर दी गई. उसी दिन भाजपा के समर्थन वापस लेने से महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली राज्य सरकार गिर गई थी. उन्हें 19 जून तक की तनख्वाह दी जाएगी