चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल की उस याचिका पर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है, जिसमें उन्होंने दरबार साहिब, अमृतसर में 4 दिसंबर को हुए हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की है।
बादल ने यह याचिका अपने वकील एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर के जरिए दायर की थी, जिसमें उन्होंने इस मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच की मांग की है।
एडवोकेट कलेर ने बताया कि हाईकोर्ट ने आज इस मामले की सुनवाई की और पंजाब सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी।
















































