चंडीगढ़ नगर निगम ने भी मजदूरों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया ताकि सभी मजदूर अपनी निशुल्क में जांच शिविर करवा सके और स्वस्थ जीवन जी सके।

493

 

1 मई को मजदूर दिवस पूरे विश्व मे मनाया जाता है। चंडीगढ़ नगर निगम ने भी मजदूरों के लिए जांच शिविर का आयोजन किया ताकि सभी मजदूर अपनी निशुल्क में जांच शिविर करवा सके और स्वस्थ जीवन जी सके। विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 8 स्थित सिविल डिस्पेंसरी में एक निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर का उद्घाटन मेयर देवेश मोदगिल ने किया। शिविर सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें सबसे खास बात यह रही कि नगर निगम के 150 मालियों व 100 सफाई कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस मौके मेयर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी और नियमित रूप से लगाए जाते रहेंगे। इससे सफाई कर्मियों की मेडिकल केयर भी ठीक रखी जा सकेगी। इसके लिए उन्हें जागरूक भी करने की योजा बनाई जाएगी। कमिश्नर ने कहा कि मजदूर दिवस के चलते कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखते हुए एक कैम्प लगाया गया है।