सैक्टर 35 मे एक पीजी के पहली मंजिल मे ऐसी ब्लास्ट होने से आग लग गई

396
 सेक्टर 35 सी के मकान नंबर 2293 में फर्स्ट फ्लोर पर एसी ब्लास्ट होने से पूरा मकान आग की चपेट में आ गया। जानकारी के मुताबिक मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रह रहे दो स्टूडेंट्स एसी ऑन कर मार्केट खाना लेने गए हुए थे जब दोनों वापिस लौटे तो उनके कमरे से धुआं और आग की लपटें निकल रही थीं। जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना पाते ही फयर कर्मी दो फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। आगजनि की इस घटना में काफी। नुकसान हुआ है।