एक बार फिर से महाराष्ट्र में भारी बारिश ने कहर बरपाया है लेकिन इस बार निशाना मायानगरी मुंबई नहीं बल्कि राज्य का तीसरा सबसे बड़ा शहर नागपुर बना है, जहां बारिश ने आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है। सड़कों पर गाड़ियां-मोटर तैरती नजर आ रही हैं।
वही प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से अपील की है कि वो बिना आवश्यकता के घर से बाहर ना निकलें। नागपुर की बारिश का असर आस-पास के इलाकों में भी पड़ रहा है। आपको बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के मुंबई में काफी तेजी से बारिश हुई थी, जिसने जान-माल का काफी नुकसान किया था।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज से लेकर नौ जुलाई तक जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उसमें महाराष्ट्र भी शामिल है, आईएमडी ने कहा है कि 48 घंटे इन जगहों पर भारी है, इस दौरान यहां तूफान आ सकता है और भारी बारिश हो सकती है, इसके मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 89 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।















































