मोहाली एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता,एक नाईजीनिरियन एक किलोग्राम हेरोइन के साथ किया काबू

476

मोहाली एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता,एक नाईजीनिरियन एक किलोग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में कीमत एक करोड़ रुपये के करीब आंकी जा रही । आरोपी महिला जॉय चिक्का दिल्ली से हेरोइन लेकर मोहाली और इसके आस पास के एरिया में सप्लाई करती थी।
आरोपी महिला को रविवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है।