नाले में पड़ा था नवजात, रोने की आवाज सुन महिला ने निकाला

721

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 15 अगस्त की सुबह नाले में नवजात पड़ा मिला, महिला ने उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी सेहत में सुधार है। बुधवार सुबह के समय एक महिला ने रोने की आवाज सुनकर नाले के भीतर हाथ डालकर टटोला और बच्चा को बाहर खींचा तो वो चौंक गई। उसने देखा कि नवजात जिसकी नाल भी नहीं कटी थी, उसके हाथ में था।

दरअसल, उसने जानवर का बच्चा समझ नाले में हाथ डाल उसे बचाने की कोशिश की थी लेकिन नवजात देख वो सन्न रह गई। बच्चे को नाले से निकालती महिला की वीडियो उमा सुधीर ने ट्विटर पर शेयर की है।

चेन्नई के वलसरवक्कम इलाके में रहने वाली गीता ने सुबह के वक्त घर से पास के नाले से रोने की आाज सुनी तो उसे लगा कि शायद कोई कुत्ते का छोटा बच्चा ढकी हुई नाली में फंस गया है। उन्होंने हाथ से किसी तरह उसे बाहर खींच लिया। उसके पास तब तक कई लोग जमा हो गए। ये देख सब चौंक गए कि गीता ने जिसे बाहर खींचा, वह एक नवजात लड़का है। गीता ने बच्चे को नहला कर चेन्नई के एगमोर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया है कि बच्चे को सांस लेने में तकलीफ थी लेकिन इलाज के बाद उसकी सेहत ठीक है और उसे जल्दी ही छुट्टी दे दी जाएगी। डॉक्टरों का कहना है कि अगर बच्चे को अस्पताल लाने में देर होती तो शायद ही उसे बचाया जाता।