आने वाले 72 घंटो में हो सकती हैं तेज बारिश और चल सकती हैं तेज हवाएं ,मौसम विभाग की चेतवानी

369


मई माह में अक्सर गर्मी रहती है लेकिन पांच वर्षो के बाद मई माह काफी हद तक ठंडा मापा गया है लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी के बढ़ने की संभावना है। वीरवार को मौसम के बिगड़ते संभलते मिजाज का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटो में तेज हवाएं और बारिश की संभावना जताई हैं।
मौसम विभाग के निर्देशक सुरिंदर पॉल ने बताया कि गुजरे पांच वर्षो में इस वर्ष मई माह सबसे ठंडा गुजरा है। उन्होंने ने बताया कि यह सब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हो रहा है। और मानसून के भी जून में आने की संभावना है।