स्पेशल टॉस्क फोर्स मोहाली टीम ने एक विदेशी नाइजीरियन महिला सहित तीन लोगों को हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार

424

स्पेशल टॉस्क फोर्स मोहाली टीम ने एक विदेशी नाइजीरियन महिला सहित तीन लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।आरोपियों से 465 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरिया निवासी वेरा उमारो दिल्ली से हेरोइन लेकर मोहाली आई थी।