जम्मू की संगीता ने किया एवरेस्टर फतह

377

जम्मू में जन्मीं संगीता बहल ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतेह कर ली हैं । संगीता ने 19 मई की सुबह 7.10 बजे विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतेह किया। उनका हौंसला सातवें आसमान पर था। मिस इंडिया की पूर्व फाइनलिस्ट और सफल उद्यमी से पर्वतारोही बनीं 53 वर्षीय एवरेस्टर संगीता बहल अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि 19 मई शनिवार की वह सुबह उन्हें हमेशा याद रहेगी, जब उन्हें अपने सपने को साकार करने का मौका मिला । उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि गत वर्ष मई महीने में भी एवरेस्ट फतेह करने निकली थीं, लेकिन बीमार होने के कारण वह अभियान में सफल नहीं हो पाई थीं। इस बार पूरी तैयारी के साथ गत 28 मार्च को एवरेस्ट अभियान के लिए रवाना हुई और उन्होंने ने एवरेस्ट फतेह किया। उन्होंने बताया कि 47 वर्ष की आयु में अपने पति अंकुर बहल के साथ अफ्रीका स्थित किलिमंजारी चोटी व अन्य देशों की पांच चोटियों को भी फतेह कर चुकी हैं। जम्मू की संगीता बहाल एवरेस्ट फतेह करने वाली राज्य की छठी महिला बन गई हैं।