भारतीय सैनिक स्कूल पर्वतारोहण का दल मनाली क्षेत्र स्थित लद्दाखी शिखर 5342 मीटर नामक चोटी पर ध्वज फहरानेे के लिए निकला

431

हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अभियान में 54 सदस्यों वाले दल में भारत के विभिन्न प्रांतों में स्थित सैनिक स्कूलों के 50 छात्र तथा स्टाफ के चार सदस्य भाग ले रहे हैं।

यह दल हिमाचल प्रदेश में मनाली क्षेत्र स्थित लद्दाखी शिखर 5342 मीटर नामक चोटी पर ध्वज फहरानेे के लिए निकला है। रक्षा-मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन संचालित सैनिक स्कूल समिति, नई दिल्ली ने पहल करते हुए इस अभियान के आयोजन का दायित्व सैनिक स्कूल, कुंजपुरा को सौंपा था, जिसे यहां के प्रधानाचार्य कर्नल वी डी चंदोला ने सहर्ष स्वीकार किया। पहले के वर्षों में सैनिक स्कूल, कुंजपुरा 18 पर्वत-शिखरों पर विद्यालय का परचम फहरा चुका है।