बद्रीविशाल के कपाट ब्रह्म मुहूर्त मे सुबह चार बज कर तीस मिनट पर खोल गये

480

भगवान बद्रीविशाल के कपाट ब्रह्म मुहूर्त मे सुबह चार बज कर तीस मिनट पर वेद मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये गये. अब  6 माह के लिये भगवान बद्रीविशाल की पूजा अर्चना मुख्य रावल द्वारा की जायेगी इस अवसर  पर भगवान बद्रीविशाल के दर्शनो के लिये देश दुनिया से आये श्रद्धालु नारायण की भक्ति मे भाव विभोर दिखे कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ केदारनाथ मंदीर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदीयाल व केदारनाथ विधायक मनोज रावत उपस्थित रहे.