गंगनहर में 5 शव तैरते हुए आए नजर

483

हरिद्वार की गंगानहर में शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है  गंग नहर के रेगुलेटर पुल पर  पर  शवों की  सूचना मिलने पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया.पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं  5 शवों में से  4 शव पुरषों के और 1 शव महिला का हैं