जम्मू-कश्मीर में लोगो के एक समूह द्वारा स्कूल बस पर हमला

500

जम्मू-कश्मीर के शॉपियन जिले में  लोगों के एक समूह द्वारा छात्रों को ले जाने वाली स्कूल बस में पत्थर मारे इस घटना में दो छात्रों को चोट लगी है। इंद्रधनुष इंटरनेशनल स्कूल की बस लगभग 50 छात्रों को ले जा रही थी  अचानक लोगो के एक  समूह द्वारा पत्थर-पैल्टर के साथ हमला किया गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर करवाई शरू कर दी हैं