मोहाली फेज-7 स्थित सैमसंग के शोरूम की बेसमेंट में आग लगने से लाखो रूपये के सामान जल कर खाक

460

जानकारी के अनुसार मोहाली फेज-7 स्थित सैमसंग इल्क्ट्रोनक का शॉरूम है, और शोरूम की बेसमेंट में फ्रिज एलसीडी,और अन्य सेल परचेज का सामान पड़ा है,जहां चार बजे अचानक एक धमाके के साथ आग लग गई,आग लगने के बाद 
बेसमेंट के अंदर धुंआ ही धुंआ फ़ैल गया.और वहां काम रहे वर्कर भाग कर बाहर निकले और इसकी सुचना फायर ब्रिगेड की गई,जैसे ही फायर ब्रिगेड मौके पर धटना स्थल पर पहुची तो बेसमेंट में आने जाने का एक ही रास्ता होने के कारण फायर बिर्गेड कर्मियों को आग बुझाने के लिए भारी मशक्त करनी पड़ी,सात
गाडिय़ों ने पौने दो घंटे की मशक्त से आग पर काबू किया। हादसे के बाद पुलिस प्रसाशन के अधिकारियो ने भी धटना स्थान पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। 
फायर ऑफिसर करमचंद सूद आग पर सात फायर टेंडर से आग पर काबू पाया गया है,लेकिन बेसमेंट में नीचे जाने का एक ही रास्ता है,और ऊपर से अधिक धुंआ फैलने के कारण फायर कर्मियों को परेशानी हुई है.