झेलम नदी में डूबने से तीन लड़को की मौत

431

रविवार को कश्मीर के बारामुल्ला में झेलम नदी से गोताखोरों ने तीसरे शव को तलाश लिया  जिससे चार दिन पहले डूबने वाले तीन बच्चों की तलाश समाप्त हो गई थी बारामुल्ला शहर में झेलम में एक नाव गिरने के बाद तीन लड़के-अंजर वानी, तुफेल अहमद शगू और शाहिद अहमद मंगलवार को डूब गए और उन तीनों के शवों को ढूंढ लिया गया हैं