पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के वोकेशनल स्ट्रीम के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित किए

420

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने
बारहवीं के वोकेशनल स्ट्रीम के मुकमल परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए है।वोकेशनल  नतीजा 69.68 प्रतिशत रहा है। नाभा के सरकारी सेकेंडरी स्कूल (लड़किया) की छात्रा संदीप कौर 97.33 फीसदी अंक लेकर पहले स्थान पर रही है।
ध्यान रहे कि बोर्ड अधिकारियो को अधूरे परीक्षा परिणाम जारी करने के चलते आलोचनाओं का  सामना भी करना पड़ा था, विद्यार्थी मगलवार को 12 बजे के बाद बोर्ड की वेबासाइट
परिणाम देख सकेंगे।
इसके साथ बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 8 मई मंगलवार को ऐलान किया जाएगा*।