जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद हो सकती है नए राज्यपाल की नियुक्ति

368
file photo

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बाद केंद्र नया राज्यपाल नियुक्त कर सकता है. अमरनाथ यात्रा 28 जून को शुरू होगी और दो महीने तक चलेगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एनएन वोहरा को उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए वार्षिक तीर्थयात्रा का प्रभार देना चाहेगी. वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्हें 2013 में फिर से राज्यपाल का कार्यभार सौंपा गया था. वह उन चुनिंदा राज्यपालों में से एक है जिन्हें संप्रग सरकार ने नियुक्त किया था और जो भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार में भी अपने पद पर बने हुए हैं.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हम यात्रा समाप्त होने के बाद नए राज्यपाल पर विचार कर सकते हैं.’’अमरनाथ यात्रा का आयोजन करना अत्यधिक सुरक्षा वाला काम है और घाटी में बिगड़ती स्थिति ने इस साल खतरे का अंदेशा बढ़ा दिया है.