वाइल्डलाइफ की महिला सदस्य ने रेट स्नैक को किया काबू

341

जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में एक प्राइवेट स्कूल उस समय दशहत का मौहल बन गया जब बच्चों ने वह 4 फ़ीट लम्बा सांप देखा और सब बच्चे घबरा गए । बच्चों ने तरुंत इसकी सुचना टीचर को दी और स्कूल की प्रिंसिपल ने इसको लेकर वाइल्डलाइफ के सदस्यों को सूचना दी जिसके बाद वाइल्डलाइफ की महिला सदस्य ने बेहद आराम से सांप को काबू कर लिया और सांप को जंगल में छोड़ दिया।
वाइल्डलाइफ की सदस्य आलिया ने बताया कि ये सांप रेट स्नैक प्रजाति का था, जो शहरी और आबादी वाले इलाकों में अक्सर मिलता है। उन्होंने कहा कि बढ़ती आबादी के चलते भी ये सांप घरों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये सांप अमूमन डरने पर या नुकसान होने पर ही काटता है।