चिदंबरम में अन्नामलाई विश्वविद्यालय में युवक ने युवती पर किया चाकू से हमला

425
सूत्रों  के अनुसार अन्नामलाई विश्वविद्यालय की एक  छात्रा पर  सोमवार को कैंपस में  एक युवक  ने चाकू से हमला किया था।छात्रा की  गर्दन पर चोटें आई  और छात्रा को  राजा मुथिया मेडिकल कॉलेज  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की  पहचान 27 वर्षीय नवीन कुमार के रूप में हुई हैं आरोपी युवक  को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ कर  पुलिस को सौंप दिया।