28 मई तक पारा सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा, जिससे भीषण गर्मी जारी रहेगी

437

चंडीगढ़ में पारा 42 पार पहुंच गया है इसलिए गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है और अभी कुछ दिन और लू के थपेड़ों से चंडीगढ़ वासियो को राहत मिलने के आसार नहीं हैं शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 28 मई को न तो गर्मी से राहत मिलने वाली है और न ही गर्म हवाओं से। अनुमान लगया जा रहा हैं कि 28 मई के बाद मौसम में बदलाव आएगा। उन्होंने ने बताया कि मौसम के बदलाव के बाद तापमान नीचे आएगा। मगर इससे पहले दो दिन मौसम काफी गर्म रहने की संभावना है। एक बार फिर तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।