पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों की जूस पिलाकर खत्म करवाई हड़ताल पंचायत मंत्री तृप्तिराजिंदर सिंह बाजवा ने मांगे पूरी करने का दिया अस्वाशन

375

वेतन ना मिलने और अन्य मांगों को लेकर मोहाली विकास भवन में भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों की हड़ताल पंचायत मंत्री तृप्तिराजिंदर सिंह बाजवा ने जूस पिलाकर खत्म करवाई और कर्मचारियों की सभी मांगे पूरी करने का अस्वाशन दिया।बाजवा ने कहा कि जुलाई में होने वाली पंचायती चुनाव की तैयारियां मुकमल कर ली गई है पहले जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव होंगे,फिर पंचायती चुनाव।बाजवा ने कहा  शाहकोट उप चुनाव कांग्रेस बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी और उम्मीदवार के नाम का  ऐलान जल्द किया जायेगा ।