कोलकाता में डॉक्टरों से हुई मारपीट का विरोध, पीजीआइ के रेजीडेंट डॉक्टराें ने किया काम का बहिष्कार

361

चंडीगढ़। कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में पीजीआइ के रेजीडेंट डॉक्टराें ने शुक्रवार को काम का बहिष्कार किया। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा बाधित नहीं की गई लेकिन ओपीडी और ओटी में कई घंटे काम बाधित रहा।

इसका निर्णय पीजीआइ रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वीरवार को जनरल बॉडी मीटिंग के बाद लिया गया था। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. उत्तम ठाकुर ने बताया कि अगर सरकार डॉक्टरों का सहयोग करते हुए आगे की कार्रवाई तय करती है तो हम विरोध बंद कर देंगे।

अगर ऐसा नहीं हुआ तो चार घंटे का कार्य बहिष्कार हड़ताल का रूप लेगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। इससे पहले पीजीआइ के रेजीडेंट डॉक्टरों ने वीरवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। हड़ताल की वजह से पेशेंट को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । 

काेलकाता की घटना को लेकर आइएमए चंडीगढ़ के डाक्टरों ने भी रोष जताया। एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. धीर का कहना है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना चाहिए।