देशभर में खसरा और रूबेला रोगों के उन्मूलन के लिए किया जा रहा टीकाकरण ,टीका लगने के बाद बच्चों के बीमार होने से कारण मुहिम को रोका गया

789
File Photo

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की तरफ से देशभर में खसरा और रूबेला रोगों के उन्मूलन के लिए किया जा रहा टीकाकरण कार्यक्रम विवादों के घेरे में है। देश के कई हिस्सों से टीका लगने के बाद बच्चों के बीमार होने की खबरें भी आई है और यहां तक कि कुछ बच्चों के मृत्यु की खबर भी आई है जिसको देखते हुए इस टीकाकरण मुहिम को कई जगह पर रोकना भी पड़ा। पंजाब के  बठिंडा में कुछ बच्चों की तबीयत खराब होने के कारण इस टीकाकरण मुहिम को रोक दिया गया था जिसे फिर से चालू कर दिया गया है। इसी सिलसिले में सफाई देने के लिए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन सेक्टर 34 के पंजाब स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के मुख्यालय में किया। इस मीडिया वर्कशॉप के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए गए और पत्रकारों को यह अपील की गई के इस टीकाकरण को सफल बनाने में सरकार का साथ दें। PGI से डॉक्टर संजय वर्मा और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन से डॉक्टर श्रीनिवासन के साथ  लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और ब्रह्म महिंद्रा ने एक मीडिया सेमिनार को संबोधित किया जिस का उद्देश्य  लोगों में खसरा और रूबेला को लेकर फैल रही भ्रांतियां को दूर करना है पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म महिंद्रा ने बताया कि पूरे देश में 8 करोड़ लोगों के करीब अब तक इंजेक्शन लग चुका है ।उन्होंने शंका जाहिर कि इस मुहिम को बदनाम करने के पीछे कोई माफिया काम कर रहा है जो योजनाबद्ध तरीके से इस मुहिम को फेल करने की कोशिश कर रहा है। मंत्री के साथ आए एक्सपर्ट्स डॉक्टर्स कथा वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के प्रतिनिधियों ने इस टीकाकरण मुहिम की जरूरत के बारे में पत्रकारों को बताया और बताया कि देश हित के लिए यह टीकाकरण कितना जरूरी है और लाखों बच्चों की मौत इन बीमारियों के टीके ना लगने के कारण हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया के मुझे बठिंडा के पानी पर शक था इसलिए वहां टीकाकरण कार्यक्रम रोक दिया था जिसे फिर से चालू कर दिया गया है।