प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रिमोट बटन दबाकर कुंडली-गाज़ियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से केजीपी पर सोनीपत की सीमा में जाखौली-पबसरा गांव के पास बनाए गए हैलीपैड पर उतरे अौर डिजिटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया।135 किलोमीटर का हाइवे कुंडली से शुरू होकर बागपत, गाज़ियाबाद अौर पलवल तक जाएगा। केजीपी एक्सप्रेस वे 5763 करोड़ की लागत से सिर्फ 500 दिन में बनकर तैयार हुआ है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अौर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद थे।